Monday, 18 September 2017

TNVP बुलेटिन

🇳🇬TNVP बुलेटिन🇳🇬
तिरुत्तनी-18 सितम्बर 2017
🤝➖➖➖➖➖➖🤝

तिरुत्तनी जिल्ले के अंतर्गत आने वाले K G पेट के गिरवी व्यापारि श्री S. पोकररामजी आगलेचा(ग्राम-बगड़ी)को उसी क्षेत्र R K पेट की पुलिस तारीख़ 16 सितंबर को पकड़ कर ले गई।चोर ने माल गिरवी रखा था,जो उस ने बाद में पैसा देकर निकाल(छुडवा) भी दिया था।पुलिस मनमानी कर व्यापारि से तीन सवरन(24 ग्राम) माल हतियान चाहतीं थी।थानेदार बहुत खड़ूस क़िस्म का अधिकारी था।
श्री पोकररामजी ने संकट की घडी में गिरवीं और ज्वेलरी विभाग, तिरुवल्लुवर(पश्चिम)के अध्यक्ष श्रीमान P. दुधारामजी गेहलोत से सहायता मांगी।श्री दुधारामजी ने व्यापारि को नुकसान से बचाने की रणनीति बनाने के लिए गिरवी और ज्वैलरी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष संत श्री तेजस्वरूप(L. तेजारामजी सीरवी)से बातचीत की।श्री तेजस्वरूप ने व्यापारि की सकुशल घर वापसी की भविष्यवाणी कर श्री दुदारामजी को R K पेट थाने भेजा।श्री दुधारामजी के लाख समझाने पर भी थानेदार नही माना।आखिर में श्रीमान दुधारामजी ने तमिलनाडु व्यापारि संघटन की प्रदेश कानूनी सलाहाकार श्रीमती G A गिरिजा वेंकटरमणन से बात कर मामले में हस्तक्षेप की गुजारिश की।श्रीमती गिरिजा वेंकटरमणन् ने थानेदार अन्नादुरई को कानून के कुछ पहलुओं की जानकारी दी।थानेदार को गलती का एहसास हो गया।उसकी फ़र्ज़ी कैस में माल हतियाने की साज़िश पूरी तरह विफल रही।थाने में दो दिन बिठाने के बाद R k पेट पुलिसी ने श्री पोकररामजी को 18 सितंबर शा्म्4:30 बजे छोड दिया।
श्रीमान पोकररामजी को इस फ़र्ज़ी प्रकरण से मुक्ति दिलाने में श्रीमान दुधारामजी की भूमिका सरहानीय रही।सच्चाई की इस लड़ाई में पीड़ित व्यापारि श्रीमान पोकररामजी को न्याय दिलाने में प्रदेश कानूनी सलाहाकार श्रीमती G A गिरिजा वेंकटरमणन् ने संकट मोचन की अपनी छवि को चरितार्थ किया।
तिरुवल्लुवर(पश्चिम)के अति सक्रिय अध्यक्ष श्रीमान दुधारामजी गेहलोत के साथ श्री भेरारामजी और श्री बाबूलाल जी (RK पेट)ने भी व्यापारि की सहायता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।संत श्री तेजस्वरूप ने पीड़ित व्यापारि को अपना आशीर्वाद दिया ओर लीलडियां भेरूजी की असीम कृपा से व्यापारी को आज़ादी नसीब हुई।
श्री पोकररामजी संघटन से जुड़े सदस्य थे और जरूरत पड़ने पर संघठन ने उनकी मदद की।

प्रेषक:
R. प्रवीण कुमार राठौड़
मीडिया प्रभारी-तमिलनाडु व्यापारी संघठन(गिरवी और ज्वैलरी विभाग)
⚖⚖⚖🛠⚖⚖⚖

No comments:

Post a Comment