1
17 सितम्बर 2017
बालीपुर ( मनावर) श्रीमती गीताजी पति छोटूलालजी देवड़ा के सुपुत्र *सुमित देवड़ा* जिन्होंने *IIT गुहावटी* से सिविल इंजिनियरिंग करने के बाद *MPRDCA भोपाल में कार्यरत होकर इंडियन इंजनियरिंग सीर्वस (IES) में 187 रेंक* प्राप्त कर इंडियन इंजनियरिंग सर्विस में चयन होने पर बहुत बहुत बधाई....
🙏👏🙏👏🙏👏
2
11 सितम्बर 2017
तामिलनाडु कोयम्बटूर:- दिनेश सीरवी( काग) सुपुत्र श्री कानारामजी (काग )सीरवी वर्तमान में सरस्वती फाइनस ABI कॉम्प्लेक्स N S N पालयम कोयम्बटूर जिला में व्यवसाय कर रहे है। मरुधर मे बेरा नवोड़ा गांव धुलकोट तहसील रायपुर जिला पाली के रहने वाले है।मुझे आप सभी समाज के बन्दुओ को सूचित करते हुए अत्यन्त हर्षोउलाश के साथ कहते हुए खुसी हो रही है सीरवी समाज का लाडला पुत्र दिनेश सीरवी तामिलनाडु ओर कोयम्बटूर में क्रिकेट मे अपना जलवा दिखा रहा एवं शानदार प्रदर्शन कर वर्तमान में 2016 व 2017 अन्ना यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड चेन्नई से खेल चुक्का है।हाल ही मे रैम्बो क्लब 1st डिवीजन क्रिकेट खेल रहा है। साथ ही वॉलीबॉल पासिंग का जिला स्तर खिलाड़ी भी है।वर्तमान में रामाकृष्णना कॉलेज वट्टम पालयम कोयम्बटूर में 3rd में शिक्षा ग्रहण कर रहा है ,मेकैनिकल इंजीनियरिंग कॉर्स।पिछले 13 सालों से इनके पिताजी कोयम्बटूर में फाइनान्स का कारोबार कर रहे है।कानारामजी ने एक इंटरव्यू में बताया आज 21 सदी में शिक्षा और खेल क्षेत्रों पर समाज के सभी लोगों को ज्यादा ध्यान देकर बच्चों को प्रोत्साहन करना चाहिए।ये अपनी भावी पीढ़ी है इन बच्चों के भविष्य पर एक नजर से समाज को ध्यान देना चाहिए। और सीरवी समाज मे हाल ही देखा जाय तो बच्चों को ज्यादा न पढ़ाकर अपने धंधे में लगा देते है।बच्चों की शिक्षा ओर खेल पर बच्चों को आकर्षित करना चाहिए।अपना कर्तव्य ओर दायित्व बनता है।दिनेश सीरवी को समाज सम्पूर्ण भारत की तरफ से बहुत 2 बधाई और सुभकामनाये देते हए उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हम सभी समाज के लोग आपसे अपेक्षा करते है आप इसी तरह अच्छा प्रदर्षन करते 2 आप भारत टीम में खेले समाज का नाम रोशन करें और अभी हाल ही में आपने जो अच्छा प्रदर्शन कर एक अच्छे लेवल में क्रिकेट खेल कर समाज को गौरवान्वित किया ।सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत ब्लॉग से महत्वपूर्ण सन्देश सम्पदाक:-
दुर्गाराम सीरवी पंवार कोयम्बटूर
No comments:
Post a Comment