Sunday, 17 September 2017

सुविचार 7

II
1

*स्वामी विवेकानंद कहते हैं*

*"कि तुम मुझे पसंद करो या मुझसे नफरत, दोनो ही  मेरे पक्ष में हैं।"*

*"क्योंकि अगर तुम  मुझको  पसंद करते हो तो, मैं आपके दिल में हूँ,*
*और अगर तुम  मुझ से नफरत करते  हो , तो मैं आपके दिमाग में हूं !!"*
*"पर रहूंगा आप के पास ही"*

*जीवन के हर कठिन प्रश्न का, जीवन से ही हल मिलता है ।*
🌹🌹🙏

2

*सहयोग एक बहुत ही महंगी चीज़ है,*
       *इसकी हर किसी से उम्मीद न रखे*
              *क्योकि,*
*बहुत ही कम लोग दिल*
       *के धनवान होते है।.

प्रस्तुति-

जय गौमाता.गौपुत्र प्रकाश राठौड.गौपुत्र सैनाजिला.प्रचारक.पाली.राजस्थान .⛳⛳⛳⛳🙏🏻🙏🏻👉🏻🖌*

   🙏

3

☘☘☘☘☘☘☘☘
✍🏼 *सदवाक्यं*  ✍🏼
~~~~~~~~~~~
*मन की संतुष्टी के लिए अच्छे काम करते रहना चाहिए*
*लोग चाहें तारीफ करें या ना करें*
*कमियाँ तो लोग भगवान में भी तलाशते रहते हैं।*
🌺🌺🌺
*कौआ किसी का धन नहीं चुराता*
*फिर भी लोगो को वह प्रिय नहीं लगता,*
*कोयल किसी को धन नहीं देती*
*वह फिर भी लोगों को प्रिय लगती है*

*फर्क सिर्फ मीठी बोली का है*
*बोली के कारण अपने भी पराये और पराये भी अपने बन जाते हैं |*
🌺🌺🌺
*विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते समय खुद को दोषी समझे*
*और*
*प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हें खोने का डर बना रहे....!!!*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा*|
*हम बदलेंगे, युग बदलेगा*|
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*ॐ भूर्भुवःस्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्यधीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्*
~~~~~~~~~~~~~~~~~

4

*पत्नी – रात का खाना आज बाहर करेगें।*

पति  – ठीक है … हम किसी साधारण रेस्तरां में चलते हैं.

पत्नी – नहीं,  रॉयल पैलेस होटल में चलते हैं.

पति – (एक मिनट के लिए मौन)  ठीक है, शाम 7 बजे चलते हैं.

ठीक सात बजे पति-पत्नी अपनी कार में घर से निकले. रास्ते में –

पति – जानती हो एक बार मैंने अपनी बहन के साथ पानीपूरी प्रतिस्पर्धा की थी. मैंने 30 पानी पूरी खाई और उसे हरा दिया.

पत्नी – क्या यह इतना मुश्किल है?
पति – मुझे पानी-पूरी प्रतियोगिता में परास्त करना बहुत मुश्किल है।

पत्नी – मैं आसानी से आपको हरा सकती हूँ।
पति – रहने दो ये तुम्हारे बस का नहीं ….

पत्नी – हमसे प्रतियोगिता करने चलिये….
पति – तो आप अपने आप को हारा हुआ देखना चाहती हैं?

पत्नी – चलिये देखते हैं…

वे दोनों एक पानी-पूरी स्टॉल पर रुके और खाना शुरू कर दिए ….

25 पानी पूरी के बाद पति ने खाना छोड़ दिया.

पत्नी का भी पेट भर गया था, लेकिन उसने पति को हराने के लिए एक और खा लिया और चिल्लाई , “तुम हार गये।”

बिल 50 रुपये आया …. और पत्नी वापस घर आते हुए शर्त जीतने की खुशी में खुश थी.

कहानी से नैतिक शिक्षा …

*“एक प्रबंधक का मुख्य उद्देश्य न्यूनतम निवेश के साथ कर्मचारी को संतुष्ट करना होता है….  कम निवेश पर मजबूत वापसी सुनिश्चित!”*

😂😂😂😂😂😂🤣🤣🤣🤣😆😆😆😆 

5
.
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿
*✍🏻 सब को इकट्ठा*
               *रखने की ताकत*
    *प्रेम में है*
                   *और*
*सब को अलग*
      *करने की ताकत*
           *भ्रम में है।*
*कभी भी मन मे भ्रम ना पाले*
                ¸.•*""*•.¸
              *🌹💐🌹*
      *""सदा मुस्कुराते रहिये""*
*🌹हँसते रहिये हंसाते रहिये🌹*

राजू  सिंडरा

6

*कभी ना कहो की*
        *दिन अपने ख़राब है*
*समझ लो की हम*
     *काँटों से घिर गए गुलाब है*

  *"रखो हौंसला वो मंज़र भी आयेगा;*
     *प्यासे के पास चलकर समंदर भी*
                  *आयेगा..!*
*थक कर ना बैठो, ऐ मंजिल के मुसाफ़िर;*
            *मंजिल भी मिलेगी और*
   *जीने का मजा भी आयेगा..
⛳⛳ जय श्री राम⛳⛳
💐💐 *Dinesh sirvee* 💐💐

7

*📚✍कीमती बात✍📚*
*_✍🏻एक बार मीठे हलवे की कटोरी सामने आयी...तो ऐसे ही ध्यान आया की इसमें काजू,बादाम,सूजी यह सब तो दिखाई दे रहे हैं, पर जिस चीज से इसमें मिठास हैं वह शक्कर तो कही नजर ही नही आ रही हैं..._*

*_☝🏻ठीक ऐसे ही हमारी ज़िंदगी में भी आप जैसे लोग हैं, जो हमेशा दिखाई तो नही देते, पर उनके अपनेपन की मिठास हमारी ज़िंदगी को हमेशा ख़ुश रहने का मिज़ाज देती है*

*अससुबह अललख़ैर*

प्रस्तुति.

हीरालाल सीरवी

No comments:

Post a Comment