रानी । जवाली आईजी बालिका विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में 62 वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मारवाड़ विधायक केसाराम चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी की धर्मपत्नी वीणा प्राणी चौधरी व जिला खेल अधिकारी अगराराम चौधरी विशिष्ट अतिथि पुनाराम चोयल की अध्यक्षता में किया गया| कार्यक्रम का आगाज सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया| वही बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया| इस प्रतियोगिता में पाली जिले की 43 टीमों ने भाग लिया| सर्वप्रथम प्रतियोगिता में छात्रा खिलाड़ियों ने खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ ली| इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता वीणा प्राणी चौधरी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए तथा खेलने से बालिकाओं का मनोबल बढ़ता है ,और खेल में हार जीत होती रहती है इसलिए हारने पर निराश नहीं होना चाहिए| तथा प्रधानाचार्य जगदीशचंद्र जोशी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इसलिए छात्राओं को खेलने में रूचि रखनी चाहिए| वही प्रात: कालीन 5 हजार मीटर वाक् प्रतियोगिता में सोनाई लाखा प्रथम, आईजी विद्यापीठ द्वितीय, नोवी तृतीय स्थान टीमे रही|
यह रहे मौजूद
प्रधानाचार्य जगदीशचंद्र जोशी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी केके राजपुरोहित, आईजी विधापीठ जवाली अध्यक्ष मोडाराम सोलकी,शिक्षा समिति अध्यक्ष पोमाराम परिहार, सांसद निजी सचिव डी आर चौधरी, व्यवस्थापक दिनेश कुमार चौधरी, उप कोषाध्यक्ष घीसाराम चौधरी, निर्णायक कमला भाटिया, सह सचिव हीराराम गहलोत, उपाध्यक्ष दानाराम राठौड़, रूपाराम चौधरी, उप सरपंच यशवंतसिंह राठौड़, गमनाराम चौधरी, नैनाराम काग, खौड मंडल अध्यक्ष मुकेश सीरवी, देवाराम चौधरी, रुपाराम परमार, हरिकृष्ण चौधरी सहित बड़ी संख्या में छात्राएं तथा विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा http://www.sssbharat.com/2017/10/62.html
No comments:
Post a Comment